‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ के लिए दो बच्चों का हुआ चयन

''जन्मजात हृदय रोग'' ( कन्जिनाइटल हार्ट डीजीज) से पीड़ित बच्चों के मुफ्त ऑपरेशन द्वारा इलाज के स्क्रीनिंग कार्य शहर के ममता क्लीनिक में आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:28 PM

लखीसराय. रोटरी क्लब लखीसराय के तत्वावधान में ‘गिफ्ट आफ लाइफ’ कार्यक्रम के तहत ””जन्मजात हृदय रोग”” ( कन्जिनाइटल हार्ट डीजीज) से पीड़ित बच्चों के मुफ्त ऑपरेशन द्वारा इलाज के स्क्रीनिंग कार्य शहर के ममता क्लीनिक में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कई बच्चों की सघन जांच डॉ रामानुज प्रसाद सिंह व डॉ अशोक कुमार सिंह द्वारा की गयी तथा दो बाल मरीजों नंदिनी कुमारी व अर्चना कुमारी को इस श्रेणी के मरीज के तौर पर जांच हेतु सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भेजा गया. रोटरी इंटरनेशनल का यह कार्यक्रम सालों भर संचालित किया जाता है और दर्जनों मरीजों का सफल ऑपरेशन कर मुफ्त इलाज का लाभ जिले के बाल मरीजों को दिया जाता रहा है. मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन संतोष कुमार, संजय कुमार, पुष्पा सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह की सक्रिय सहभागिता रही. सभी लोगों ने उपस्थित मरीजों और अभिभावकों से बच्चों के पूर्णरूपेण स्वस्थ होने के प्रति आश्वस्त किया और शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version