लखीसराय. भव्य मेंहदी उत्सव, ज्योत भजन एवं महाआरती के साथ सोमवार को स्थानीय चितरंजन रोड स्थित श्रीराणी सती मंदिर में भादो महोत्सव शुरू हुआ. श्री राणी सती मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन सोमवार को राणी सती दादी जी का भव्य मेंहदी उत्सव, ज्योत भजन एवं भक्तिमय महाआरती से माहौल गुंजायमान हो गया. मेंहदी उत्सव में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. महोत्सव में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की प्रसिद्ध भजन कलाकार रौशनी शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से देर रात भक्तों को बांधे रखा. श्री राणी सती प्रबंध समिति के मंत्री राजेश हरितवाल एवं संयोजक कमिटी के सदस्यों अशोक राजगढ़िया, मनोज ड्रोलिया, शैलेश तुलस्यान, मनोज दारूका एवं सपन कानोडिया ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने में लगे रहे. मेंहदी उत्सव में शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा श्री झुंझुनूं वाली राणीसती दादी मां की श्रद्धा व भक्ति से आराधना की गयी. इसके बाद श्रद्धालु भक्तों के बीच देर रात दादी जी रसोई का प्रसाद वितरण किया गया. मंगलवार को संगीतमय मंगल पाठ, थाली पूजन, अलौकिक श्रृंगार, हल्दी उत्सव गजरा व चुनरी उत्सव के साथ छप्पन भोग और भंडारा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है