दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
अशोक आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जगुआर जोर के मैदान पर मंगलवार को किया गया.
चानन. अशोक आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जगुआर जोर के मैदान पर मंगलवार को किया गया. जिसका उद्घाटन कुंदर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार, मनोज मुर्मू, अर्जुन टुडू, पप्पू किस्कू, दुर्गा हेंब्रम, नंदकिशोर हंसदा, संतोषी मरांडी तथा अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उद्घाटन मैच बरहट एवं मड़ैया के बीच खेला गया, जिसमें बरहट दो गोल से विजयी हुआ. जबकि दूसरा मैच बलजोर एवं पांड्रिका के बीच खेला गया, जिसमें बलजोर एक गोल से विजयी हुआ. जबकि तीसरा मैच एचबीएफसी एवं बालाजी के बीच खेला गया. एचबीएफसी एक गोल से जीत दर्ज की. वहीं चौथा मैच जगुआजोर एवं सुरारी के बीच खेला गया, जिसमें जगुआजोर एक गोल से विजय हुआ. वहीं मंगलवार को फाइनल मुकाबले खेला जायेगा. इस खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 20 हजार नगद व उपवजेता टीम को 15 हजार रुपये दिया जायेगा. वहीं तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपये दिया जायेगा, जबकि चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नौ हजार रुपये दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है