खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर खगौर बना चैंपियन
लाल इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर दो दिवसीय जिलास्तरीय टैलेंट सर्च बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खिताब खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर किऊल-खगौर जीत लिया.
लखीसराय. लाल इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर दो दिवसीय जिलास्तरीय टैलेंट सर्च बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खिताब खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर किऊल-खगौर जीत लिया. रविवार को उसने मेजबान लाल इंटरनेशनल स्कूल की बालिका टीम को 47 बनाम 14 प्वाइंट के भारी अंतर से हराया. इससे पूर्व प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला में खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर ने डीपीएस बड़हिया की टीम को 41-32 प्वाइंट के अंतर से पराजित किया, जबकि दूसरे सेमी फाइनल में मेजबान लाल इंटरनेशनल स्कूल टीम ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल बालिका टीम को 62-26 प्वाइंट के बड़े अंतर से पराजित किया. मुख्य अतिथि जिला कबड्डी संघ लखीसराय के संरक्षक डॉ पंकज कुमार ने विजेता टीम खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर किऊल-खगौर को चैंपियनशिप का ट्रॉफी प्रदान किया. उप विजेता टीम लाल इंटरनेशनल स्कूल को मुख्य अतिथि पिपरिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने ट्रॉफी दिया. बेस्ट ऑफ द टूर्नामेंट का ट्रॉफी खेलो इंडिया टीम की कप्तान श्रेया कुमारी को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य एवं उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने दी. बेस्ट रेडर का टॉफी खेलो इंडिया की पुष्पा कुमारी को लाल इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी के हाथों मिला, जबकि बेस्ट डिफेंडर का खिताब लाल इंटरनेशनल स्कूल टीम की शालू कुमारी को जिला कबड्डी संघ के सीनियर उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है