पौधरोपण अभियान के तहत लगाये गये दो दर्जन से अधिक पौधे

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘नया पौधा नया जीवन’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:53 PM

पीरीबाजार. प्रभात खबर लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम करता रहा है. इसी क्रम में प्रभात खबर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘नया पौधा नया जीवन’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसके तहत सोमवार को थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय घोघी बरियारपुर में बरियारपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू तथा प्लस टू उच्च विद्यालय घोघी बरियारपुर के शिक्षक के द्वारा कुल दो दर्जन से अधिक पौधरोपण किया गया. इस दौरान मुखिया चुन्नू ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन बनाये रखने के लिए सभी लोगों को यह पहल करना चाहिये. प्रभात खबर के द्वारा यह कदम सराहनीय है. इस तरह का आयोजन सभी लोगों को करना चाहिये, साथ ही लोगों को हर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर, जन्मदिन के शुभ अवसर पर एवं शादी के वर्षगांठ पर भी पौधरोपण कर पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखा जा सकता है. सरकार भी लगातार पौधरोपण को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है तथा हर एक पंचायत में पौधरोपण का कार्यक्रम भी चला रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का यह कदम बेहतर है साथ ही विद्यालय में यह कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को भी काफी सीख मिलती है. इससे प्रभावित होकर बच्चे भी अपने घरों के आसपास पौधा लगायेंगे. उन्होंने बच्चों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह कदम प्रसनीय है. अपने विद्यालय के हर एक छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम को लेकर जागरूक करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण हो सके. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, शिक्षक रिपुसुदन कुमार, रवि भूषण वर्मा, राहुल कुमार, निरूपा कुमारी, पांडे, वार्ड सदस्य जानकी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version