दो बुजुर्ग की एक ही दिन मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल
प्राथमिक विद्यालय नंबर चार से सेवानिवृत सह नगर के वार्ड संख्या छह निवासी 70 वर्षीय शिक्षक अवधेश प्रसाद सिंह का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया.
बड़हिया. प्राथमिक विद्यालय नंबर चार से सेवानिवृत सह नगर के वार्ड संख्या छह निवासी 70 वर्षीय शिक्षक अवधेश प्रसाद सिंह का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुन सभी अचंभित हो गये. निधन से कुछ घंटे पूर्व भी वो पूरी तरह फिट थे तथा बाजार में रोज की तरह लोगों से वार्तालाप किये थे. वहीं नगर के प्रसिद्ध सुरजिमणि ठाकुरवाड़ी के 65 वर्षीय पुजारी सह चर्चित घड़ी मिस्त्री भागीरथ झा का भी आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया. जिससे आम ग्रामीणों और धर्म प्रेमियों में शोक का माहौल रहा. ज्ञात हो कि समस्तीपुर जिला के सीतामढ़ी निवासी भागीरथ झा का परिवार दशकों से ही सुरजिमणि ठाकुरवाड़ी में पुजारी की भूमिका में रहे हैं. विचार व्यवहार और व्यक्तित्व के धनी भागीरथ झा के आकस्मिक निधन से अवगत हो काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. दोनों ही मृतक के पारिवारिक सदस्यों को ढांढस दिया जाता रहा. दोनों ही दिवंगत के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मरांची के गंगा घाट पर कर दिया गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में डॉ रामनंदन सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, राजकिशोर सिंह, विनय कुमार झा, महेंद्र पाठक, शशिकांत मिश्रा, शेखर शर्मा, पशुपति पाठक, ललित झा, अजय झा, अमरेश पाठक, राघवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है