6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया कॉलेज घाट से अचेता अवस्था में मिली दो वृद्ध महिला की हुई मौत

बीएनएम कॉलेज गंगा घाट बड़हिया पर रविवार देर शाम को एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला बेहोशी की हालत में पायी गयी थी.

बड़हिया. बीएनएम कॉलेज गंगा घाट बड़हिया पर रविवार देर शाम को एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला बेहोशी की हालत में पायी गयी थी. जिसे स्थानीय ग्रामीण व नगर कर्मियों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी थी. मृतक महिला की पहचान लखीसराय जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के कृष्णनंदन सिंह के 65 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में की गयी. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला गुरु पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने घर से निकली थी. काफी देर तक महिला वापस नहीं लौटी, जिसके बाद खोजबीन करना शुरू किया. इस बीच एक वृद्ध महिला की मृत्यु होने की सूचना मीडिया के जरिये जानकारी मिलने पर वे लोग अस्पताल पहुंचे तब तक पुलिस सबको पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय अस्पताल ले गयी थी. वहीं दूसरी ओर बड़हिया थाना के 112 नंबर वाहन की पुलिस ने भी कॉलेज घाट से ही एक 55 वर्षीय अज्ञात महिला को बेहोश हालत में बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. डॉ. मोहम्मद ताहिर अली ने बताया कि महिला जहर खायी हुई थी. उक्त महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों मामले में चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक सुधा देवी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है तथा दूसरी अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए 72 घंटे के सुरक्षित रखवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें