13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर देसी शराब दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार की रात से बुधवार के बीच में दो अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर देसी शराब दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में मानपुर पइन मलिया, वार्ड नंबर सात निवासी सूरज मांझी के पत्नी शराब विक्रेता लक्ष्मी देवी को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर वार्ड नंबर एक से महेंद्र चौधरी की पत्नी शराब कारोबारी शर्मिली देवी को 16 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है. दोनों महिला तस्कर के विरूद्ध लखीसराय उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने माणिकपुर बड़ी दुर्गा स्थान के समीप से माणिकपुर थाना क्षेत्र के खांड़पर निवासी रामजी सहनी के पुत्र शंकर कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआइ फरहीन खानम के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 93/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

चानन. किऊल थाना की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि वृंदावन निवासी रोहित कुमार के पुत्र दीपक कुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह शराब पीकर कर हंगामा कर रहा था. जिसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एक वारंटी सहित शराब मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

चानन. स्थानीय चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद के द्वारा मंगलवार की रात वारंटी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें गोपालपुर गजियागढ़ी से शराब मामले का फरार अभियुक्त सह गुज्जू मंडल का पुत्र उमेश महतो एवं बसुआचक गांव से वारंटी ईश्वर महतो का पुत्र नारायण महतो को गिरफ्तार कर लखीसराय जेल भेज दिया गया. उक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें