शिवशंकर सिंह को गोली मारने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
शिवशंकर सिंह को गोली मारने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरदोखर गांव में शुक्रवार की दोपहर दो सहोदर भाइयों में ट्रैक्टर की हिस्सेदारी को लेकर काफी कहासुनी हुई. जिसमें बड़े भाई बमबम सिंह ने अपने ही सहोदर भाई शिवशंकर सिंह के बथान पर जाकर उसकी बांधी हुई गाय को खोलकर भगा दिया था. जिस पर शिवशंकर सिंह जब अपनी गाय को बथान पर फिर बांधने गये तो कहा सुनी होने लगी तथा इसी दौरान बड़ा भाई बमबम सिंह अपने घर से देशी कट्टा लेकर आया और छोटे भाई शिवशंकर के सिर में गोली मार दी. मामले में पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें पहली प्राथमिकी एसआइ सचिघर सिंह के बयान पर घटना के बाद एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किये जाने को लेकर कामेश्वर सिंह के पुत्र बमबम सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दूसरी ओर घायल शिवशंकर सिंह की पत्नी सोनी देवी के आवेदन के आलोक में बमबम सिंह एवं उसकी पत्नी फुटुस देवी खिलाफ घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं घायल शिवशंकर सिंह पीएमसीएच में भर्ती है तथा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है