Lakhisarai News : तालाब से मछली निकालने के विवाद में मारपीट, दो जख्मी

तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव में रविवार देर रात की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:21 PM

लखीसराय.

जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव के बहियार में रविवार को दिन में तालाब से मछली निकालने के दौरान विवाद के बाद देर रात जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के दो युवक के गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवकों की पहचान खैरी गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव यादव के 40 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ मंटू एवं संतोषी यादव के 28 वर्षीय पुत्र बजरंगी यादव के रूप में हुई है. जख्मी मंटू के अनुसार, उसके जाल से गांव के ही एक व्यक्ति एवं उसके समर्थकों द्वारा मछली निकाल ली गयी. पूछताछ में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मारपीट की गयी. इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक की मानें तो दोनों ही पीड़ितों के सिर में गंभीर चोट है. पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट में आरोपित पक्ष के भी कुछ युवक जख्मी हुए हैं. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि रात में 112 नंबर पर कॉल आने के बाद पुलिस बल द्वारा घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version