मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर हैवतगंज यात्री पड़ाव के सामने दो बाइक का संतुलन बिगड़ने से आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक के चालक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक बाइक सूर्यगढ़ा की ओर से मेदनीचौकी की तरफ जा रही थी. वहीं दूसरी बाइक मेदनीचौकी की तरफ से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही थी. एनएच 80 सड़क पर अचानक घोड़ा आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और घोड़े को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर मार दी. जिसमें मेदनीचौकी की तरह जा रहा बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरा बाइक चालक भी जख्मी हो गया. दुर्घटना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जख्मी दोनों चालक को जल्दी से उठा कर इलाज के लिए सूर्यगढ़ा ले गये. जिसमें एक जख्मी सूर्यगढ़ा का बाइक मिस्त्री तथा दूसरा अमरपुर का बताया गया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है