19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार महिला सहित दो घायल

बबुआ बाजार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुआ बाजार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल महिला को लखीसराय स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि युवक का जमालपुर के निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के महा निवासी विजय राम की पत्नी वीणा देवी तथा सुबोध राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ रॉकी बाइक से लखीसराय स्थित अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. इसी क्रम में पीरीबाजार के बबुआ बाजार के समीप एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों को काफी चोटें आयी है एवं राकेश कुमार की स्थिति दयनीय बतायी जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कुल तीन बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जिसमें दो का चालान था, वह दोनों ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया. साथ ही दुर्घटना का कारण बने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. मौके से चालक फरार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें