जमीन विवाद के दो मामलों की हुई सुनवाई
प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, राजस्व पदाधिकारी कुसुम कुमारी, कर्मचारी रंजीत कुमार की उपस्थिति में दो जमीन विवाद मामले में सुनवाई की गयी.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, राजस्व पदाधिकारी कुसुम कुमारी, कर्मचारी रंजीत कुमार की उपस्थिति में दो जमीन विवाद मामले में सुनवाई की गयी. जिसमें महसौड़ा गांव निवासी नंदलाल यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव बनाम स्व. भुनेश्वर यादव के पुत्र मानिक यादव के बीच चल रहे जमीन विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित हुए. प्रथम पक्ष के द्वारा आरोप लगाया गया कि दूसरे पक्ष के द्वारा उसकी जमीन को जबरन कब्जा कर लिया है. जिसपर राजस्व पदाधिकारी कुसुम कुमारी ने बताया कि अगले जनता दरबार में दोनों व्यक्ति जमीन संबंधी साक्ष्य के रूप में कागजात लेकर उपस्थित होंगे, इसके उपरांत सुनवाई जायेगी. वहीं डकरा गांव निवासी दंड बहादुर सिंह के पुत्र सच्चिदानंद सिंह बनाम उनके भाई रमाकांत सिंह के बीच चल रहे आपसी जमीन के बंटवारे मामले में प्रथम पक्ष उपस्थित हुए द्वितीय पक्ष की अनुपस्थित रहने के कारण अगले जनता दरबार में आने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जनता दरबार में नोटिस निर्गत करने के उपरांत जो व्यक्ति नहीं पहुंचेंगे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी.
जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निष्पादन
सूर्यगढ़ा. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें थानाध्यक्ष भगवान राम एवं राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दो मामले की सुनवाई कर इसका निष्पादन किया गया. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि यहां पटेलपुर गांव के प्रमोद राम बनाम बड़तल्ला निवासी लक्ष्मी पासवान वगैरह के वाद के अलावे मानुचक गांव के एक अन्य वाद का स्थलीय निरीक्षण का निष्पादन कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है