लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम से शनिवार तक में अलग-अलग जगह पर दबिश देकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से देसी-विदेशी शराब भी बरामद हुआ है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पुरानी बाजार संतर मोहल्ला से मुंगेर जिला के धरहरा थाना के धरहरा निवासी शिवशंकर राम के पुत्र संजय कुमार को डेढ़ लीटर महुआ शराब ले जाने के क्रम में पकड़ा गया है. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर में की गयी छापेमारी के दौरान अवैध शराब बेचने वाला उसी गांव के नवल किशोर महतो के पुत्र रमण कुमार को 18.350 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के विरूद्ध शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ चौक पुलिस द्वारा छापा मारकर एक महिला को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष के निर्देश पर अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. पुलिस द्वारा महदेवा ग्राम वासी संजय चौधरी की पत्नी पुतुल देवी को पांच लीटर महुआ शराब के साथ शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष द्वारा शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है