छापेमारी में एक महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

नव वर्ष को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा जारी सघन छापेमारी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:56 PM

लखीसराय. नव वर्ष को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा जारी सघन छापेमारी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार की शाम से रविवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्करी एवं शराबी के विरुद्ध अभियान चलाकर एक महिला समेत दो तस्करों को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि एक शराब तस्कर का पुत्र भागने में सफल रहा है. इस दौरान लगभग 73 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है. जिला उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से 72.900 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर ग्रामवासी स्व. परमानंद मंडल के पुत्र शशि भूषण मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इसका पुत्र शराब तस्कर गुड्डू कुमार भागने में सफल रहा है. इन दोनों के विरुद्ध शराब तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शशि भूषण के पास से ब्लेंडर्स प्राइड के 750 एमएल की 6 बोतल, बांबे स्पेशीसेट कंपनी के 750 एमएल की 12 बोतल, ऑफिसर चॉइस के 375 एमएल की 80 और 180 एमएल की 100 बोतल, 8 पीएम के 180 एमएल की 35 बोतल, पैरेट्स मेचुरेड के 180 एमएल की 22 बोतल के साथ कुल छोटी-बड़ी मिलाकर 257 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इसके अलावा जिला मुख्यालय कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 से शालिग्राम बिहारी की पत्नी कामिनी देवी को 2.520 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है. वहीं गुड्डू कुमार की तलाश को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version