महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

जिला मुख्यालय के ही धर्मरायचक एवं नया टोला वार्ड नंबर नौ में अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:34 PM

लखीसराय. नशा उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जिला मुख्यालय के ही धर्मरायचक एवं नया टोला वार्ड नंबर नौ में अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में की गयी छापामारी में आधा दर्जन नशेड़ी भी पकड़े गये हैं. उत्पाद अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार धर्मरायचक में मनोज मंडल की पत्नी संजू देवी सह शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 20 लीटर देसी शराब भी बरामद हुआ है. जबकि नया टोला के भासो चौधरी के पुत्र सोनू कुमार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि इसका भाई चंदन कुमार भागने में सफल रहा. उनके ठिकाने से 13 लीटर बीयर एवं लगभग 14 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. इसके अतिरिक्त जिले के किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान के पास चलाये गये, विशेष चेकिंग अभियान में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी स्व रामाकांत सिंह के पुत्र अमित कुमार, अमरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अभिमन्यु कुमार, बटोही सिंह के पुत्र अकलेश कुमार एवं प्रमोद सिंह के पुत्र मनीष कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. जबकि इसी चेकिंग के दौरान टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव निवासी मसूदन साहू के पुत्र राहुल कुमार एवं तेतर महतो के पुत्र छोटू महतो को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी महिला समेत दोनों तस्कर के साथ-साथ पकड़े गये नशेड़ी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version