22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान किऊल नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

किऊल नदी में स्नान करने गये दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी.

लखीसराय/रामगढ़ चौक. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव स्थित खैरी बालू घाट के समीप किऊल नदी में स्नान करने गये दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पहले एक युवक सन्नी व उसके एक घंटे के बाद गौरव के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसोना गांव में स्थित मजार पर से छह दोस्त किऊल नदी में स्नान करने के लिए निकले थे. नदी किनारे पहुंचते ही चार दोस्तों ने पहले शौच करने की बात कह पास के खेत में चले गये. वहीं उनके जाने के बाद दो दोस्त सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी विलास दास का 19 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार एवं तेतरहाट निवासी अजय भगत का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार नहाने के लिए किऊल नदी में चले गये. इसी दौरान नदी की गहराई का अंदाजा नहीं मिलने की वजह से दोनों दोस्त गहरे पानी में चले गये. सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजन बदहवास नजर आ रहे थे. उनमें से एक गौरव कुमार का भाई गौतम कुमार बेहोश हो गया. जिसे निजी क्लीनिक में पहुंचा कर इलाज कराया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही महिसोना मुखिया विपिन राम, रामगढ़ चौक प्रखंड के अंचलाधिकारी निशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे. वहीं सीओ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालगुदर से गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों के द्वारा लगातार प्रयास कर लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास कर दोनों युवकों के शव को बरामद कर बाहर निकाला. दोनों युवकों में से सन्नी कुमार पैंट शर्ट पहने हुए पाया गया. जिससे लोगों ने अंदाजा लगाया कि पहले गौरव नदी में समाया होगा, जिसे बचाने के चक्कर में सन्नी भी नदी में समा गया. घटना के बाद दोनों के परिवार में क्रंदन का माहौल दिखाई दिया. थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि छह दोस्त महिसोना मजार से नहाने के लिए निकले थे. जिनमें से चार दोस्त शौच के लिए चला गया और दो दोस्त सन्नी व गौरव नहाने के लिए चला गया. नहाने के क्रम में दोनों की किऊल नदी में डूबने से मौत हो गयी. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सन्नी विगत दो वर्षों से मजार पर ही रहता था. वहीं अन्य दोस्त भी मजार आते जाते रहते थे. जिससे सभी के बीच अच्छी दोस्ती थी. घटना होने के बाद टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक निवासी रूपेश यादव के पुत्र सन्नी कुमार एवं जमुई जिला के मुख्तार अंसारी का पुत्र इस्तेखार अंसारी नदी किनारे पर रुक कर लोगों को जानकारी दे रहा था, जबकि दो अन्य दोस्त भागकर गांव में लोगों की इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गयी. इस दौरान मुखिया विपिन राम सहित अन्य ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाते दिख रहे थे और लगातार दोनों युवकों की खोज की मॉनिटरिंग कर रहे थे. वहीं इस संबंध में रामगढ़ चौक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आपदा के तहत लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें