लखीसराय. किऊल आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह व जवानों द्वारा बड़हिया स्टेशन क्षेत्र में गश्ती के दौरान गाड़ी संख्या 13331 अप धनबाद-पटना इंटरसिटी पर पत्थर चलाने के अपराध में दो लड़कों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. जिनमें बड़हिया थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के अरविंद महाराज के पुत्र अमन कुमार एवं अजय सिंह के पुत्र श्रवण कुमार शामिल है. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय दोनों लड़का इंटरसिटी पर चढ़कर लखीसराय से बड़हिया जा रहे थे. डब्बा में ही थूक फेंकने से एक यात्री के ऊपर छींटा पड़ने को लेकर मारपीट हुई थी. जिससे आक्रोशित दोनों लड़के बड़हिया में ट्रेन से उतरकर पत्थर चला रहे थे. जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है. श्रवण कुमार के हाथ में से बरामद ट्रैक पर का एक पत्थर को विधिवत जब्त किया गया है. घटनास्थल पर फोटो एवं वीडियोग्राफी की गयी है. घटना के बाबत शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसे न्यायालय में अग्रसारित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है