वृद्ध महिला के साथ दो बदमाशों ने की छिनतई
शहर के सबसे अधिक व्यस्तम जगह व कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में सोमवार की शाम को एक वृद्ध महिला के साथ दो बदमाशों ने छिनतई की घटना का अंजाम दिया.
लखीसराय. शहर के सबसे अधिक व्यस्तम जगह व कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में सोमवार की शाम को एक वृद्ध महिला के साथ दो बदमाशों ने छिनतई की घटना का अंजाम दिया. पीड़ित महिला शेखुपुरा के चेवाड़ा निवासी लालमणि वर्मा के 70 वर्षीया पत्नी पुतलियां देवी है. जिन्होंने बताया कि वे अपने घर चेवाड़ा लौट रही थी कि पचना रोड के समीप दो युवकों ने उनसे आठ आना की सोने की लॉकेट एवं पांच सौ रुपये छीन लिया. छिनतई की घटना के बाद दोनों भाग गये. पीड़िता ने बताया कि वह बाइपास में अपने दामाद जितेंद्र वर्मा के यहां दो दिन पूर्व आयी थी. सोमवार की शाम को अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में ही उनके साथ छिनतई की घटना घट गयी. कवैया थाना की 112 नंबर वाहन की पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. पुलिस पहुंचकर मामले को छानबीन करते हुए पीड़िता के परिजनों को सूचना दिया है. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है