दो एनबीडल्यू व इश्तिहार वारंटी गिरफ्तार

प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना के एसआई मनन कुमार सिंह ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जहां एक इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:51 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना के एसआई मनन कुमार सिंह ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जहां एक इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार किया है, वहीं दो एनबीडल्यू वारंटियों को भी गिरफ्तार किया. इस संबंध जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि रामनगर गांव निवासी कृष्ण देव सिंह के पुत्र अरविंद सिंह एवं दूरडीह गांव निवासी स्व. हरिचरण यादव के पुत्र कृष्ण यादव एवं रामबालक यादव के पुत्र रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है.

दो लोगों के घर चिपकाया गया इश्तेहार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत एसआई कुमारी अंजली ने औरे गांव निवासी यदुनंदन सिंह के पुत्र संजीव सिंह एवं संजीव सिंह के पुत्र सचिन कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि दोनों लंबे समय से फरार चल रहे हैं. दोनों अभियुक्त का नाम उनके थाना के रिकार्ड में टॉप टेन के आपराधिक सूची में दर्ज है. वहीं सचिन का नाम जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में दर्ज है, जिसको लेकर घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version