आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन गिरफ्तार

प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना शुक्रवार की है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:47 PM

सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी . प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना शुक्रवार की है. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा मेदनीचौकी थाना में कुल 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक पक्ष के मो. अकरम के दो पुत्र मो. जसीम एवं मो इलया को तथा दूसरे पक्ष के मो आलम के पुत्र मो हसनैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि मामले में प्रथम पक्ष के मो. हसनैन के द्वारा मेदनीचौकी थाने में कांड संख्या 154/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मो. जसीम एवं मो. इलया सहित कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है. इधर, दोनों दूसरे पक्ष के हुसैन निवासी मो. मजनू उर्फ मानो के पुत्र मो रिजवान के लिखित आवेदन पर मेदनीचौकी थाने में कांड संख्या 155/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें मो. हसनैन सहित कुल छह लोगों को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version