मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट गांव में गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर हुई आपसी मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट गांव में गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर हुई आपसी मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में कराया गया. तेतरहाट गांव निवासी दिलीप राम के पुत्र कुंदन कुमार एवं बिरजू राम के पुत्र रामबदन कुमार के बीच पानी को लेकर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दिलीप राम, राम बदन कुमार, बबीता देवी, रूपा देवी, कुंदन कुमार मुकेश कुमार एवं अजय कुमार घायल हो गये. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तेतरहाट थाना में आवेदन दिया गया. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि प्रथम पक्ष दिलीप राम के पुत्र कुंदन कुमार एवं द्वितीय पक्ष बिरजू राम के पुत्र रामबदन कुमार के द्वारा पानी को लेकर हुई विवाद में मारपीट मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था. त्वरित शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया गया एवं दोनों पक्ष से दिलीप राम के पुत्र कुंदन कुमार एवं बिरजू राम के पुत्र राम बदन कुमार और महादेव राम के पुत्र बिरजू राम को गिरफ्तार कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है