Loading election data...

अंडर-19 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में लखीसराय से दो का चयन

जिला तलवारबाजी संघ के बैनर तले प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक एवं बालिका वर्ग के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:23 PM
an image

लखीसराय. सदर प्रखंड क्षेत्र के बिककम गांव में जिला तलवारबाजी संघ के बैनर तले प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक एवं बालिका वर्ग के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. दो नवंबर को इसके लिए मोतिहारी में संपन्न राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दौरान इन दोनों का सेलेक्शन किया गया है. उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक सुबोध कुमार, जिला अध्यक्ष बबलू शर्मा, सचिव बिंदु कुमारी के साथ तलवारबाजी के प्रशिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अंडर-19 वर्ग से विक्कम गांव के ही कछियाना उच्च विद्यालय के छात्रा संजय यादव के पुत्र मुस्कान कुमारी और इसी विद्यालय और गांव के सुबोध यादव के पुत्र राजू कुमार का चयन किया गया है. राज्यस्तरीय विद्यालय तलवारबाजी ओपन ट्रायल प्रतियोगिता मोतिहारी में संपन्न हुआ, जबकि संभावना है कि दिसंबर माह में पटना में ही इसके लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से मोतिहारी में आयोजित टूर्नामेंट में 12 जिला के बालक एवं बालिका वर्ग अंडर 14 अंदर 17 एवं अंदर-19 वर्ग के लिए प्रतिभागी खेल में भाग लिए थे. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने इसे लखीसराय जिला के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरसंभव मदद दिया जायेगा. संघ के संरक्षक एवं अध्यक्ष ने कहा कि यह पहली बार है कि लखीसराय से कोई खिलाड़ी विद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा, जो जिले के लिए एक गौरव का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version