पुलिस ने शव बरामद कर कराया पोस्टमार्टम, कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यनारायण घाट के समीप की घटना
लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर 25 सह कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यनारायण घाट के समीप किऊल नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि किऊल नदी किनारे बसे महादलित बस्ती में रहने वाले नप में एनजीओ के तहत सफाई का कार्य करने वाले रंजीत तूरी की दो बच्चियां 13 वर्षीय खुशी कुमारी एवं 11 वर्षीय अंकिता कुमारी किऊल नदी में नहाने के लिए गयी थी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में समा गयी. कुछ देर बाद उनमें से बड़ी लड़की खुशी कुमारी का शरीर पानी से ऊपर आने से आसपास के लोग उसे देख दौड़ पड़े और उसे निकालकर पास के ही एक चिकित्सक के पास ले गये, जहां से चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाद में उसकी छोटी बहन अंकिता के भी लापता होने की खबर मिलने के बाद उसकी भी खोजबीन शुरू कर दी गयी. नदी में मछली पकड़ने वालों की मदद से खोजबीन करने पर अंकिता का भी शव बरामद कर लिया गया.एक साथ एक ही दो सगी बहनों के काल के मुंह में समा जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही नप के कर्मी व वार्ड पार्षद भी सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना देते दिखाई दे रहे थे. वहीं पुलिस के द्वारा भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए दोनों बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. कुछ देर तक पीड़ित परिवार बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करता रहा. हालांकि बाद में वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार एवं वार्ड पार्षद गौतम कुमार के समझाने पर पीड़ित परिवार पोस्टमार्टम कराने को राजी हुआ.
वहीं घटना की जानकारी मिलन पर नप ईओ अमित कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, वार्ड पार्षद राजपाल राउत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार, सफाई पर्यवेक्षक जीतेंद्र राउत सहित कई नप कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली. वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को नप की ओर से कबीर अंत्येष्टि के रूप में छह हजार रुपये तत्काल सहायता राशि दी गयी है. वहीं परिवार को आपदा के तहत भी राशि दिलाने की कोशिश की जा रही है.मामले को लेकर कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि दो बच्चियों की किऊल नदी में डूबने से मौत हुई है. दोनों बच्चियों का शव बरामद किया गया है. जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. वहीं आपदा के तहत मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपये प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिलने की बात कही जा रही है.
वहीं इस संबंध में वरीय उपसमाहर्ता सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि के रूप में बिहार सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है