लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार सुबह से मंगलवार तक गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगह छापामारी कर 25.875 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर दोनों आपस में सहोदर भाई को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य जगह से नशे की हालत में चार शराबी को भी पकडा है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी से सिंहपुर गांव के रामनंदन सिंह के पुत्र शांतनु कुमार उर्फ विकाश कुमार एवं उसका सहोदर भाई गोविंदा कुमार को 25.875 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. दोनों शराब कारोबार में संलिप्त है. इनके पास से रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल का 13 बोतल एवं 375 एमएल का 43 बोतल बरामद हुआ है. इस तरह कुल 56 बोतल में 25.875 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया. इधर, बन्नुबगीचा थाना क्षेत्र के डमरू मोड़ से बन्नुबगीचा का स्व कैलाश राम का पुत्र अनंत कुमार, चानन थाना क्षेत्र के मननपुर से जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर ग्रामवासी स्व धतुरी यादव के पुत्र संतोष कुमार, सिकंदरा थाना रिसडीह के यमुना यादव के पुत्र पिंकू यादव, बड़हिया बीरूपुर थाना क्षेत्र के दरौक मोड़ से पाली के सिंघो साहनी के पुत्र राजू सहनी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरोध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.
देसी शराब के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवंरिया के फुलैया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई पंकज कुमार ने 9 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि फुलैया गांव निवासी राजेंद्र मांझी के पुत्र इंदल कुमार एवं शूटर मांझी के पुत्र बनैय मांझी दोनों को 9 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी.शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ धराया, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर से शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर शराब पीकर हंगामा कर रहे सलारपुर निवासी शिवनंदन कुमार के पुत्र सन्नीदेवल कुमार को मेदनीचौकी पुलिस छापेमारी कर हिरासत में लिया. उक्त पियक्कड़ को अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाया गया, जहां डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है