43 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर व एक पियक्कड़ गिरफ्तार
नशा उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार धरपकड़, छापेमारी व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
लखीसराय. नशा उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार धरपकड़, छापेमारी व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हलसी थाना क्षेत्र के एक गांव में की गयी छापेमारी के दौरान दो शराब तस्कर और एक पियक्कड़ को एक ही साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कंचनपुर में की गयी छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान इस गांव के दो शराब तस्कर स्व बोतल पासी का पुत्र सुधीर पासी एवं वासुदेव चौधरी का पुत्र विजय चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुधीर के पास से 30 लीटर एवं विजय के पास से 13 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है. यह दोनों कंचनपुर गांव में ही अलग-अलग जगह पर शराब के कारोबार में संलिप्त है. इसमें विजय गिरफ्तारी के समय में भी शराब के नशे में पाया गया है. इसके साथ-साथ इसी के गांव के बैजू चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत लखीसराय में मामला दर्ज कर तीनों का मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है