छापेमारी में दो तस्कर व शराबी गिरफ्तार

विभिन्न क्षेत्रों में छपामारी अभियान के दौरान दो महुआ शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:00 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम से बुधवार तक की गयी शराब तस्करी एवं शराबी के विरूद्ध विभिन्न क्षेत्रों में छपामारी अभियान के दौरान दो महुआ शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक से 11.750 लीटर के साथ मनोज महतो, हलसी थाना क्षेत्र के कंचनपुर से 11 लीटर देसी शराब के साथ सूरज प्रताप चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इसी गांव के वासुदेव चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने तस्कर व शराबी को किया गिरफ्तार

चानन. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा बिछवे गुमटी पर से चंदन कुमार पिता स्व दरबारी सिंह शराब को नशे में तथा जगदीशपुर थाना क्षेत्र से विपीन सिंह पिता स्व रामेश्वर सिंह को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version