महिला सहित दो तस्कर व पांच शराबी गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के खिलाफ किये गये कार्रवाई के दौरान महिला सहित दो शराब तस्कर के साथ पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:03 PM

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के खिलाफ किये गये कार्रवाई के दौरान महिला सहित दो शराब तस्कर के साथ पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड संख्या 31 से स्थानीय निवासी शंभू चौधरी के पुत्र टुल्लू कुमार को डेढ़ लीटर एवं किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव से स्थानीय निवासी नीतीश बिंद की पत्नी चांदमुनि कुमारी को 15 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा किऊल थाना क्षेत्र के पवन कुमार, जमुई जिला के लखापुर गांव निवासी बासकी साव के पुत्र उदय कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के देवनाथ कुमार, बालगुदर गांव से गंगा राम एवं संतर मुहल्ला से स्थानीय निवासी बंगाली दास के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ जीतो को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

छापेमारी में तस्कर सहित शराबी गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले रामानंद महतो के पुत्र कैलू महतो के नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. युवक नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था. मामले को लेकर जकड़पुरा निवासी स्व देवनंदन सिंह के पुत्र संजय सिंह के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 286/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, गुरुवार की देर शाम धनौरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले रामकृत राम के पुत्र सह शराब तस्कर रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की पूर्वाहन 11 बजे पुलिस ने रोहित कुमार के घर से 30 लीटर देसी शराब जब्त किया था. तब शराब तस्कर पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गया था. मामले को लेकर एसआई पप्पू कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 285/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दोनों गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को पेशी के लिए को भेज दिया गया.

25 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा पथ में कोली नहर के निकट सिकंदरा की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवक को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई कुमारी अंजली ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. उपरोक्त की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी अनिल चौधरी के पुत्र आकाश कुमार चौधरी एवं हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव निवासी सरयुग चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी को दो बाइक के साथ 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version