महिला समेत दो तस्कर व छह शराबी गिरफ्तार

जिला उत्पाद पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:45 PM

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान एक महिला समेत दो शराब तस्करों के साथ छह शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में 25 लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से स्थानीय निवासी बेहरू मांझी के पुत्र छोटू मांझी को 15 लीटर व हलसी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से स्थानीय निवासी विनोद मांझी की पत्नी गौरी देवी को 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड से बड़हिया थाना क्षेत्र के छावनी इंग्लिश वार्ड संख्या 17 निवासी गौरी राम के पुत्र पंकज कुमार, नवादा जिले के लाल बिगहा गांव निवासी स्व बिल्टो सिंह के पुत्र परशुराम सिंह, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी से स्थानीय निवासी ललन रजक के पुत्र छोटू रजक उर्फ शिवम कुमार, खैरी महसोनी से टोला कोड़ासी से स्थानीय निवासी महेंद्र कोड़ा के पुत्र राजेश कुमार, भिखारी कोड़ा के पुत्र सुलेंद्र कुमार एवं कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव से स्व हीरालाल दास के पुत्र मनोज दास को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मारपीट मामले में दो व एससी-एसटी मामले का एक आरोपित गिरफ्तार

चानन. स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर रात मननपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के आरोपित सह मननपुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र पप्पू यादव व मदन यादव की पत्नी मालो देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले जानकी यादव व उनके परिवार के साथ मारपीट की गयी थी. इसी मामले में आरोपित फरार चल रहा था. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट के मामले में बट्टा रामपुर गांव निवासी गौरी यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version