खर्रा डीह बहियार से 10 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 15/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया
पुलिस ने दैता बांध रोड से बाइक पर लोड एक बोरा देसी शराब भी किया जब्त
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने खर्रा डीह बहियार से 10 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं दैताबांध रोड से बाइक पर लोड एक जूट के बोरा में बंद करीब एक सौ लीटर देसी शराब पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस ने खर्रा डीह बहियार से 10 लीटर महुआ शराब के साथ अलीनगर इंग्लिश गांव के रहने वाले रहीम खान के पुत्र मो सूरज को तथा आनंदपुर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 15/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गुरुवार को पुलिस ने दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, गुरुवार की सुबह दैताबांध रोड में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक पर लोड जूट के बोरा में बंद करीब सौ लीटर देसी शराब जब्त किया है. शराब तस्कर पुलिस के भनक मिलते ही फरार हो गया. पुलिस ने शराब के परिवहन में उपयोग में लाया जा रहे स्प्लेंडर बाइक को जब्त कर लिया है.———————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है