चानन. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी बाइक को भी जब्त किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने बोरे में रखा सौ लीटर देसी शराब भी बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मानपुर गांव के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका. उनके पास मौजूद बोरे की जांच करने पर उसमें सौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसके बाद दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में थाना क्षेत्र के धनबह बेलदरिया गांव निवासी बिंदेश्वरी बिंद का पुत्र मोहन कुमार एवं मानपुर निवासी कृष्णदेव मांझी का पुत्र अरुण मांझी है.
Advertisement
सौ लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों बाइकसवारों को रोककर तलाशी ली, तो शराब बरामद हुई. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement