9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

129 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर व पांच शराबी गिरफ्तार

129 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर व पांच शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद विभाग ने लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र में चल रहे छापेमारी अभियान के दौरान रविवार को 129 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर एवं पांच शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डीह गांव से 129 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर स्व. कुलो यादव के पुत्र मुन्नी यादव एवं सत्यनारायण यादव के पुत्र मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया एवं उसी गांव के दो तस्कर कारू यादव के पुत्र अविनाश कुमार एवं दीपक कुमार फरार हो होने में कामयाब रहा. चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलिया गांव निवासी बिनो यादव के पुत्र शराबी सतीश कुमार, कछुआ कोड़ासी निवासी भोला कोड़ा के पुत्र ललन कोड़ा एवं रामाशीष कोड़ा के पुत्र पंकज कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहापुर चेक पोस्ट के निकट से गिरधरपुर निवासी रामाधीन महतो के पुत्र जजन कुमार एवं इसी गांव के बिनेश्वर महतो के पुत्र सदन महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने दो शराबियों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर दो शराबियों को एसआइ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं निशा कुमारी ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पनघारा गांव निवासी स्व. अर्जुन सिंह के पुत्र अशोक सिंह एवं कोलकाता निवासी राजा रामदास के पुत्र प्रकाश दास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. दोनों शराबी के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

30 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात मेदनीचौकी पुलिस 30 लीटर देसी शराब बरामद किया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि खावा चंद्रटोला निवासी मकेश्वर महतो के पुत्र अमित उर्फ सुभाष कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुस्तकालय ढाला के पास से 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बरामद शराब और तस्कर को पुलिस मेदनीचौकी थाना लाया. उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पांच लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब का धंधा नहीं थम रहा है. रोज अवैध शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. मेदनीचौकी का देवघरा चंद्रटोला से भी अवैध शराब अक्सर बरामद हो रहा है. शनिवार की शाम भी मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब बेचा जा रहा है. सूचना पाकर मेदनीचौकी पुलिस तुरंत देवघरा चंद्रटोला ढाला पर छापेमारी की, जिसमें पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वहीं अवैध शराब बेचने वाले तस्कर देवघरा निवासी भगवान महतो के पुत्र सुनील महतो को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब को मेदनीचौकी थाना लाया गया तथा गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में रविवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें