20 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने श्रीकिशुन कोड़ासी गांव के समीप चमरहिया मोड़ से 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने श्रीकिशुन कोड़ासी गांव के समीप चमरहिया मोड़ से 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मामले में पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के रहने वाले सहदेव प्रसाद यादव के पुत्र मुकेश कुमार एवं इसी गांव के कुशो राम के पुत्र रोहित राम को गिरफ्तार किया है. शराब के परिवहन में उपयोग में ले जा रहे स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले को लेकर एएसआइ सुरेंद्र सिंह के लिखित बयान पर कजरा थाने में कांड संख्या 67/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को दोनों शराब तस्कर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक शराब तस्कर सहित दो गिरफ्तार
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने नशाबंदी अभियान के तहत छापेमारी कर एक शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.बता दें कि उत्पाद पुलिस की तरफ से लगातार किये जा रहे धर-पकड़ व छापेमारी अभियान के तहत शनिवार शाम से रविवार तक में जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में से एक युवक को दो लीटर शराब ले जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद पुलिस लखीसराय के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन रोड से पुरानी बाजार नया टोला, वार्ड नंबर नौ के स्व. चुलाय चौधरी के पुत्र अवैध शराब तस्कर किशोरी चौधरी को दो लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य जगह छापेमारी के दौरान चानन थाना क्षेत्र के कुंदर बाजार से कुंदर गांव निवासी स्व रासो मांझी के पुत्र नेमो मांझी उर्फ रंजीत कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है