24.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चंदनपुरा से दैताबांध जाने वाली सड़क में जांच के क्रम में पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

सूर्यगढ़ा. प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा आकाश किशोर के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये के लिए कारगर प्रयास कर रही है. गुरुवार को चंदनपुरा से दैताबांध जाने वाली सड़क में जांच के क्रम में पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर में से एक मोहम्मदपुर पंचायत के रतनुपुर नया टोला निवासी पिंटू शर्मा का पुत्र प्रिंस कुमार तथा दूसरा चंदनपुर गांव के सच्चिदानंद यादव का पुत्र राजाराम शामिल है. पुलिस ने उनके पास से शराब के परिवहन में उपयोग में ले जा रहे लाल रंग की बीआर 53 एफ-6896 नंबर की ग्लैमर बाइक को भी जब्त किया है. एसआइ खुर्शीद आलम के लिखित बयान पर मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 218/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक से दो लोग शराब लेकर दैताबांध के रास्ते चंदनपुरा की ओर आ रहे हैं. पुलिस जब दैताबांध रोड पहुंची तो बाइक सवार दोनों शराब तस्कर बाइक रोककर बोरे में रखा शराब फेंक कर भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. छापेमारी दल में एसआइ मो. आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. शुक्रवार को दोनों शराब तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.

दो लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीन शराबी भी धराये

लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापामारी के दौरान गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के संसार पोखर किऊल बस्ती से तस्कर को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य जगहों से तीन शराबी भी पकड़े गये हैं. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार संसार पोखर किऊल बस्ती निवासी स्व जुगल मांझी के पुत्र नेपाली मांझी को दो लीटर चुलाई महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह आवास विकास कॉलोनी, थाना-बाराबंकी का रहने वाला है. फिलहाल अपने रिश्तेदार के यहां रहकर शराब बेचने का काम करता था. इसके अतिरिक्त चानन थाना क्षेत्र के वियर पर से लखीसराय धर्मरायचक निवासी रामकृपाल राम के पुत्र मुकेश कुमार, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र दाढ़ीसीर से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी कांत मांझी के पुत्र मनोज मांझी उर्फ रामू, अमरटोला सिंहचक के शुकर मांझी के पुत्र अरविंद मांझी उर्फ डोमन मांझी को नशे की हालत में पकड़ा गया है. मेडिकल जांच के उपरांत सभी को न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की तैयारी की जा रही है.

शराब तस्करी के मामले में ट्रक मालिक खुशरूपुर से गिरफ्तार

बड़हिया. पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र से शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खुशरूपुर थाना क्षेत्र के वैंकठपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह पुत्र उमेश शर्मा उर्फ उमेश सिंह ट्रक मालिक है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 2021 में बड़हिया पुलिस ट्रक से भारी मात्रा मे शराब बरामद किया था. जिस मामले में उसे गुप्त सूचना के आधार पर उमेश सिंह को खुशरूपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें