8.8 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तस्करों के पास से एक बाइक व 13 हजार आठ सौ रुपया नगद भी किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:11 PM

लखीसराय. सूर्यगढ़ा पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से गांजा की तस्करी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आठ किलो आठ सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से एक बाइक व 13 हजार आठ सौ रुपया नगद भी जब्त किया है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस निरीक्षक सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम को सूचना मिली थी कि जगदीशपुर में गांजा तस्करी में संलिप्त पंकज सिंह के नवनिर्मित मकान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अपाची बाइक नंबर बीआर 01 एफएल 0317 पर सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरा के साथ है. इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने वरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई को लेकर थाना में पदस्थापित एसआइ नागमणि प्रसाद, एएसआइ मणिकांत यादव व पुलिस बल के साथ जगदीशपुर स्थित पंकज सिंह के नवनिर्मित मकान के पास पहुंचे. इस दौरान पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. उसे पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया. उसकी पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी रामानुज सिंह उर्फ चारी सिंह के पुत्र निर्मल कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गयी. उसने बताया कि पंकज सिंह ने उससे गांजा मंगवाया था. इसके बाद एनडीपीएस एक्ट में वर्णित प्रावधानों का अनुपालन करते हुए अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा की उपस्थिति में पंकज सिंह के नवनिर्मित मकान की विधिवत तलाशी ली गयी. इस दौरान स्व सीताराम सिंह के पुत्र पंकज सिंह को उसके घर में एक बोरा के साथ पकड़ा गया. उक्त बोरे की जांच करने पर उससे आठ किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज है. इसमें पंकज सिंह पर सूर्यगढ़ा थाने में दो कांड तथा निर्मल कुमार उर्फ सोनू पर बड़हिया थाने में चार मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में उपरोक्त पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सूर्यगढ़ा थाने के सिपाही अजय कुमार व मुन्ना कुमार भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version