वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद की गयी शराब, कार जब्त मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी थाना के सामने चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक कार से 90 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब का खेप कार से मुंगेर की ओर जा रहा है. सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना के सामने चेक पोस्ट पर सघन जांच किया. जांच के दौरान यूपी 70 सीसी 2299 कार की भी जांच की गयी. बारीकी से जांच करने पर कार में डिक्की जैसे बनाये हुए स्थान से 375 एमएल का 240 विदेशी शराब का बोतल बरामद किया, जो करीब 90 लीटर है. वहीं शराब तस्कर मधुबनी जिला के खुटौना थाना अंतर्गत झाझपट्टी आशा गांव निवासी सियाराम पासवान के पुत्र राम उदगार पासवान तथा मुंगेर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत श्यामपुर निवासी संजय भारती के पुत्र बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया. शराब का खेप उत्तर प्रदेश से लाकर मुंगेर ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर इस तस्करी में संलिप्त अन्य तस्कर को पकड़ा जायेगा. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

