विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग लखीसराय पुलिस द्वारा किउल रेलवे स्टेशन के बाहर से 14.640 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
लखीसराय. उत्पाद विभाग लखीसराय पुलिस द्वारा किउल रेलवे स्टेशन के बाहर से 14.640 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ दो लीटर देसी शराब के साथ एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार किऊल थाना क्षेत्र में किऊल रेलवे स्टेशन के बाहर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता ग्रामवासी कालेश्वर यादव के पुत्र विमल कुमार एवं जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर ग्रामवासी अधिक साव के पुत्र कुंदन कुमार को 14.640 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. यह दोनों शराब बेचने का काम करते हैं. इसके अतिरिक्त टाउन थाना क्षेत्र के जोगमैला में की गयी छापामारी के दौरान जोगमेला ग्रामवासी अनूप केवट के पुत्र देसी शराब तस्कर रामप्रवेश केवट को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा सूर्यमंदिर के समीप से सुर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर इंगलिश, वार्ड-10 के भुल्लू यादव के पुत्र राकेश कुमार एवं कजरा थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र विक्रम कुमार पासवान को शराब के नशे में पकड़ा गया है. नशे की हालत में युवक गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. माणिकपुर पुलिस ने टाल बंशीपुर गांव मिट्टी पुल के समीप से नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा निवासी बालेश्वर चौधरी के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है, जो नशे की हालत में पाया गया. मामले को लेकर एएसआइ धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर माणिकपुर थाने में कांड संख्या 89/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार को शराबी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है