लखीसराय स्टेशन से 15.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने रविवार की सुबह लखीसराय स्टेशन पर छापेमारी कर 15.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:49 PM

प्रतिनिधि, लखीसराय. उत्पाद विभाग ने रविवार की सुबह लखीसराय स्टेशन पर छापेमारी कर 15.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि किऊल रेलवे स्टेशन से 48 लीटर केन बीयर भी लावारिश अवस्था में बरामद किया. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नौ शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान दो लोगों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर जिला के शकरा थाना क्षेत्र के दरघा महमदपुर बादल वार्ड नंबर आठ निवासी अशोक चौधरी के पुत्र सिकंदर चौधरी को 8.250 (सवा आठ) लीटर व उसी गांव के वार्ड नंबर छह निवासी मो दीन के पुत्र मो अनवर को 7.5 (साढ़े सात) लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं किऊल रेलवे स्टेशन से 48 लीटर केन बीयर बरामद की गयी है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा चेक पोस्ट पर से हलसी थाना क्षेत्र के ही महुआडीह निवासी भागीरथ के पुत्र अरुण कुमार, उसी गांव के द्वारिका राम के पुत्र वीरेंद्र राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बियर चौक से किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक निवासी रीतो यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक निवासी दुलो यादव के पुत्र मंटू यादव, जमुई जिला के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बिछागढ़ निवासी शंकर विश्वकर्मा के पुत्र पवन कुमार विश्वकर्मा, टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक से लोदिया निवासी स्व. रामदेव सिंह के पुत्र रामचंद्र सिंह उर्फ कारू सिंह को, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन रेलवे स्टेशन के समीप से उरैन वार्ड नंबर दो निवासी सुबोध प्रसाद मंडल के पुत्र राजू कुमार, जामुन महतो के पुत्र मुकेश कुमार, अनंत महतो के पुत्र अनिरुद्ध कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version