भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नगर सीमांत स्थित पंचमहला थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात भारी मात्रा में ले जाये जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
बड़हिया. नगर सीमांत स्थित पंचमहला थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात भारी मात्रा में ले जाये जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पंचमहला थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को मद्य निषेध इकाई द्वारा उन्हें सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप झारखंड से दलसिंहसराय की ओर जा रही है. एएसपी बाढ़ के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर थाना के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी होंडा सिटी आयी, जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगी. जवानों ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और फिर गाड़ी की तलाशी ली, लेकिन तलाशी में गाड़ी में शराब नहीं पायी गयी. वहीं संदेह होने पर गाड़ी को थाना कैंपस में लाया गया और फिर से तलाशी ली गयी तो पाया गया कि गाड़ी के इंजन में बोनट के अंदर चेंबर बनाकर और पीछे के भाग को खोलकर शराब उसमें छिपाया गया था. तलाशी में गाड़ी के विभिन्न हिस्सों से 56.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी और गाड़ी पर सवार दो लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों युवकों का नाम अनुज कुमार और अमरनाथ शाह है. अनुज कुमार दलसिंहसराय जिले के पुलपगरा थाना क्षेत्र के अरुण राय का पुत्र है, जबकि अमरनाथ शाह दलसिंहसराय जिले के मौलवी चक नवादा निवासी दिनेश शाह का पुत्र है. अनुसंधान में जानकारी मिली कि अमरनाथ शाह शराब के मामले में नौ बार जेल जा चुका है. पूर्व में बड़हिया थाना द्वारा पकड़े गये दो पिकअप शराब मामले में ये मौके से भागने में सफल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है