12 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

मामला दर्ज कर दोनों को मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:51 PM

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक तस्करी एवं पीनेवालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान 12 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. विभिन्न जगहों से छह शराबी भी पकड़े गये हैं. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड पसिया गली, वार्ड नंबर 27 से बीरबल चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार को डेढ़ लीटर एवं संजय चौधरी की पत्नी पिंकी देवी को साढ़े दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. चानन थाना क्षेत्र के इटौन से स्व उपेंद्र साव के पुत्र चंद्रशेखर कुमार, स्व बालदेव मांझी के पुत्र भगलु मांझी, रामस्वरूप सपेरा के पुत्र मनोज सपेरा, भंडार गांव के सरयुग मांझी के पुत्र संटु कुमार, रामपुर मोड़ चानन से तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ निवासी तिलो रजक के पुत्र सोनू कुमार, वासुदेव रजक के पुत्र सातो रजक को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. इन सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version