शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. पीरीबाजार थाना की पुलिस ने तुमनी मोड़ से 16 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने महेशपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र पासवान के पुत्र अनय कुमार एवं लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव के रहने वाले कमलेश्वरी मंडल के पुत्र धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. एसआई नेहा कुमारी के लिखित बयान पर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 25/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है