चानन व गढ़ी विशनपुर से देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
विभिन्न जगहों पर की गयी छापेमारी के दौरान चानन मानपुर मुसहरी एवं गढ़ी बिशनपुर से 24 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम से बुधवार तक शराबबंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर विभिन्न जगहों पर की गयी छापेमारी के दौरान चानन मानपुर मुसहरी एवं गढ़ी बिशनपुर से 24 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक शराबी भी पकड़ाया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के मानपुर मुसहरी से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मानपुर मुसहरी वार्ड सात के चित्रदेव मांझी के पुत्र शराब कारोबारी अरुण मांझी को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बन्नू बगीचा ढलान के पास से किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक वार्ड दो के निवासी स्व लालो यादव के पुत्र पंकज कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. इधर, टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर मे गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में गढ़ी विशनपुर गांव के ही रामजी चौधरी के पुत्र शराब कारोबारी विवेक कुमार को चार लीटर देसी शराब के साथ पकड़ने में सफलता मिली है. सभी के विरोध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है.
45 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत मंगलवार को 45 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने निर्देश पर मुंशी उदय कुमार बताया कि खावा चंद्रटोला निवासी रामविलास महतो का पुत्र सूरज कुमार व स्व देवन महतो के पुत्र रामविलास महतो को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खावा चंद्रटोला कियुल नदी सुरक्षा बांध पर 45 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार किया गया. वहीं बरामद शराब को मेदनीचौकी थाना लाया गया तथा गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 194/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है