Lakhisarai News: 85 लीटर शराब व दो बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Lakhisarai News: दुरडीह राइस मिल के निकट से सिकंदरा की ओर से बाइक पर 45 लीटर देसी शराब के साथ आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:55 AM
an image

Lakhisarai News: रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा पथ में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ मनन कुमार ने दुरडीह राइस मिल के निकट से सिकंदरा की ओर से बाइक पर 45 लीटर देसी शराब के साथ आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव निवासी विनोद चौधरी के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई. वहीं लखीसराय-सिकंदरा पथ में ही कोली नहर के निकट से सिकंदरा की ओर से आ रहे 40 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मुन्ना कुमार ने गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान जयनगर बड़ी कवैया लखीसराय निवासी स्व राजेंद्र चौहान के पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों बाइक सवार तस्कर को 85 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं दोनों के बाइक को भी जब्त कर लिया गया.

देसी शराब के साथ महिला तस्कर भी गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा सोमवार की शाम से मंगलवार तक किये गये जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी और धरपकड़ अभियान के दौरान एक महिला शराब तस्कर के अलावा तीन शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गयी. छापेमारी में कैंदी ग्रामवासी मुन्नी चौधरी की पत्नी सह शराब तस्कर चांदो देवी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा किऊल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामणचक निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र रवि कुमार, हाथीदह थाना क्षेत्र के हाथीदह गांव के स्व अजय कुमार सिंह के पुत्र आलोक कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा निवासी स्व लुखो तांती के पुत्र विपिन तांती को शराब के नशे में पाये जाने पर गिरफ्तार किया है. इन सभी के विरूद्ध उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें 12 सौ करोड़ रुपये की लागत के साथ लखीसराय में बनेगा मरीन ड्राइव, नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति

भतीजे ने शराबी चाचा को पकड़वाया

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में एक घर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी चाचा उसके ही भतीजे ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाने का काम किया.सूचना पर तेतरहाट थाना के पीटीसी सूर्यनारायण यादव ने संज्ञान लेते हुए शराबी चाचा को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि गौसगंज गांव निवासी स्व शनिचर मांझी के पुत्र रामचंद्र मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Exit mobile version