शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ दोनों को किया गिरफ्तार
हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस ने साढमाफ गांव से 60 लीटर देसी शराब के साथ गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के साढ़माफ गांव निवासी बिहारी यादव के पुत्र बाबूलाल यादव एवं लाटो महतो के पुत्र सहदेव महतो के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि साढ़माफ मध्य विद्यालय के समीप दो शराब तस्कर नीले रंग के प्लास्टिक जरकिन में 50 लीटर एवं सहदेव महतो के पास हरे रंग के गैलन में 10 लीटर शराब रखकर बेच रहे हैं. पुलिस ने एसआइ रवींद्र प्रसाद एवं एएसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गैलन में रखे शराब के साथ सहदेव महतो एवं बाबूलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया.