महुआ शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

छापामारी एवं धरपकड़ अभियान के तहत एक महिला समेत दो महुआ शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:41 PM

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा शनिवार की शाम से रविवार तक की गयी विभिन्न जगहों पर छापामारी एवं धरपकड़ अभियान के तहत एक महिला समेत दो महुआ शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है. वहीं दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामता नगर पइन पर गांव से गणेश चौधरी के पत्नी सह शराब तस्कर बौधी कुमारी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी सुंदर मांझी के पुत्र सह शराब तस्कर रवींद्र कुमार को एक लीटर महुआ शराब के साथ भागने के क्रम में पकड़ा गया है. इधर, जिले के चानन थाना क्षेत्र में ही कुंदर डैम के नजदीक से जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के उझंडी वार्ड नंबर दो निवासी मनोज यादव के पुत्र बिट्टु कुमार एवं इसके ग्रामीण अशोक यादव के पुत्र मनीष कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है. इन सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version