सीनियर खेलो इंडिया वुमेंस खो-खो लीग के लिए सूर्यगढ़ा की दो छात्रा चयनित

खो-खो लीग के लिए सूर्यगढ़ा की दो छात्रा चयनित

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 11:25 PM

प्लस टू परियोजना गर्ल्स स्कूल की हैं दोनों छात्रा, नेशनल के लिए मेरठ हुई रवाना

बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय से दोनों खिलाड़ियों को मेरठ किया रवाना

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में यह प्रतियोगिता 28 से 30 जून की गयी है आयोजित

फोटो संख्या 02- संघ के सचिव के साथ चयनित छात्रा.

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की मेजबानी में मेरठ में आयोजित होने वाली सीनियर वुमेंस खो-खो खेलो इंडिया खो-खो लीग में भाग लेने वाली बिहार टीम गुरुवार को पटना से मेरठ के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता मेरठ के मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 28 से 30 जून तक आयोजित की गयी है. उपरोक्त जानकारी देते हुए लखीसराय खो-खो संघ सचिव अमित कुमार ने बताया कि छपरा में 24 जून को बिहार टीम चयन का सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें सूर्यगढ़ा प्रखंड की दो छात्राएं बिहार टीम के लिए चयनित की गयी. चयनित दो छात्रों में से एक सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर निवासी दिनेश यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी व दूसरी सूर्यगढ़ा प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत अंतर्गत रतनुपुर बरैय टोला निवासी रंजीत महतो की पुत्री विनिता कुमारी है. गुरुवार की सुबह सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार और फुटबॉल कोच नीरज सिंह क्षत्रीय दोनों खिलाड़ियों को मेरठ के लिए रवाना किया. जिला खेल पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला लखीसराय खो-खो संघ के अध्यक्ष टीजो थॉमस, दवा व्यवसाय सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष शंकर कुमार, नॉकआउट सेल्फ डिफेंस अकादमी सूर्यगढ़ा लखीसराय जिला संरक्षण कुमार सौरभ उर्फ मोनू केडिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, निर्भय अग्रवाल, सूर्यगढ़ा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सज्जन कुमार सिंह, निर्भय अग्रवाल, वार्ड पार्षद मोहित कुमार, वार्ड पार्षद, अमित पटेल, राममूर्ति भारद्वाज, परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षक राजीव रंजन, शिक्षक मुरारी, सुशील सर, गौहर सर, प्रेमरंजन सर ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version