जिले के दो छात्रों को मिलेगा इसरो भ्रमण का मौका

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर इसरो भ्रमण कार्यक्रम की घोषणा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:10 PM

लखीसराय. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर इसरो भ्रमण कार्यक्रम की घोषणा की गयी है. जिसके अनुसार प्रत्येक जिले से कम से कम दो अव्वल छात्रों को इसरो के बेंगलुरु केंद्र का भ्रमण कराया जायेगा. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक बी कार्तिकेय धनजी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम एवं एसएसए के कार्यक्रम पदाधिकारी दीप्ति को छात्र चयन कर राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है. समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान ने इस संबंध में बताया कि ‘इसरो’ भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कक्षा 9वीं, 10वीं व 11वीं के दो छात्र/छात्रा का चयन करने को लेकर निर्देशित किया गया है. राज्य के सरकारी विद्यालयों के 100 विद्यार्थी इसरो के बेंगलुरू केंद्र का भ्रमण कर अंतरिक्ष के दुनिया के बारे में जानेंगें. इसके तहत प्रत्येक जिला से कम से कम दो बच्चों का चयन किया जाना है. इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में अनुसंधान हेतु प्रेरित करना है. एक छात्र एवं एक छात्रा यानि कुल दो विद्यार्थी का चयन जिला के द्वारा उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाना है. इस हेतु कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के वैसे विद्यार्थी का चयन किया जायेगा, जो जिला स्तर पर 9वीं के वार्षिक परीक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version