ट्रेन से मोबाइल चुराकर उतरे दो चोर आरपीएफ के हत्थे चढ़े

श्रावणी मेला को लेकर जहां ट्रेनों में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण मोबाइल चोरों का उत्पात बढ़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:26 PM

लखीसराय. श्रावणी मेला को लेकर जहां ट्रेनों में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण मोबाइल चोरों का उत्पात बढ़ा है. वहीं आरपीएफ जीआरपी द्वारा चलाये गये संयुक्त रूप से सघन गश्ती में लगातार सफलता मिल रही है. रविवार को अहले सुबह चार बजे के आसपास लखीसराय स्टेशन के पश्चिमी आउटर पर चलती ट्रेन से उतरकर भाग रहे दो मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता मिली है. उनके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती दल द्वारा पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03550 डाउन से चलती ट्रेन से उतरे कवैया थाना क्षेत्र के कवैया वार्ड नंबर 23 निवासी दिलीप ठठेरा के पुत्र गोलू कुमार एवं पचना रोड निवासी मुकेश मंडल के पुत्र कारू कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों के तलाशी के दौरान गोलू के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. जिसके संबंध में पूछताछ में उसने कुछ दिन पहले ट्रेन से ही चोरी करने की बात कही. लगभग 15 हजार रुपये मूल्य वाली चोरी का मोबाइल जब्त कर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस गश्ती दल में जीआरपी किऊल थानाध्यक्ष नसीम अहमद, आरपीएफ किऊल के उप निरीक्षक रमेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह, मोकामा आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सौरभ कुमार, झाझा आरपीएफ के आरक्षी प्रभुदयाल, किऊल आरपीएफ के आरक्षी पप्पू कुमार, बख्तियारपुर आरपीएफ के आरक्षी राधेश्याम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version