चानन. बालू माफियाओं के खिलाफ खनन निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा टीम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें चानन थाना क्षेत्र के मलिया, रामपुर तथा मननपुर हाई स्कूल रोड में छापेमारी कर दो अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध बालू लोड दर्जनों ट्रैक्टर चलाया जा रहा है. इसी दौरान पर हाई स्कूल रोड में छापेमारी कर दो अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. छापेमारी होने से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा. बताते चलें कि शाम ढलते ही सात बजे के बाद रेउटा, मलिया, कुंदर में तस्करी की जाती है. साथ ही अवैध बालू डंप किया जाता है. जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. मानक के अनुसार संवेदक के द्वारा अधिक मात्रा में बालू का उठाव किया जा रहा है. जिससे जल संकट भी गहराता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है