दो वारंटी व एक शराबी गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में लगातार एनबीडब्ल्यू वारंटियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया.
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में लगातार एनबीडब्ल्यू वारंटियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि वारंटी के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था जो कई वर्षों से फरार था. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एसआई सौरभ सुमन एवं पुलिस बल के सहयोग से कोली गांव में छापेमारी की गयी. जिसमें दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भागवत महतो के पुत्र प्रकाश महतो एवं साधु मिस्त्री के पुत्र सुनील मिस्त्री के रूप में हुई. वहीं कैंदी गांव में शराब के नशे में चूर शराबी के द्वारा हंगामा करने की सूचना लोगों के द्वारा टोल फ्री नंबर 112 पर दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने उक्त शराबी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान कैंदी निवासी पप्पू सिंह के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
किऊल से दो व चानन से एक वारंटी गिरफ्तार
चानन. किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार के द्वारा शुक्रवार की रात वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसमें किऊल खगौर से दो वारंटी मो आलम एवं मो मंसूर को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त बातों की जानकारी किऊल थानाध्यक्ष ने दी. वहीं चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद के द्वारा इंटौन गांव में छापेमारी कर रामचंद्र महतो को गिरफ्तार कर लखीसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त बातों कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि रामचंद्र महतो छेड़छाड़ के मामले में आरोपी था. बेल टूटने की वजह से उसके खिलाफ वारंट निर्गत था, जिसे लेकर उसे गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है